17 वर्षीया नाबालिक 20 वर्षीय युवती को लेकर फरार, मुकदमा दर्ज, युवती की मां ने बरामदगी के लिए एसपी से लगाई गुहार
अहिरौला थाना क्षेत्र की घटना
आजमगढ़ : 17 वर्षीय नाबालिक 20 वर्षीय युवती को लेकर फरार हो गया। परेशान युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस उदासीन बनी हुई है। थक हारकर युवती के परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लड़की के बरामदगी की मांग की है।
जिले के अहिरौला थाना
की निवासिनी महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसकी 20 वर्षीय पुत्री 04 अप्रैल को शाम करीब आठ बजे मेरे गांव के ही मोहमद सैफ पुत्र नब्बीर अहमद अपहरण कर लिया उक्त घटना की सूचना मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर दिया लेकिन पुलिस का उदासीन रवैया यह रहा की पुलिस अभी तक मेरी पुत्री की तलास करने मे नाकामयाब है पुलिस का कारनामा यह रहा की पुलिस मेरे घर जाती है तो मेरे घर का फोटो मेरे परिवार वालो के साथ खीच कर चली आती है मुझको यह प्रतीत होता है की पुलिस केवल लीपा पोती के चक्कर में है।
मुझे आशंका हो रही है की कही मेरी पुत्री की हत्या न हो गई हो। मैं थाने का चक्कर लगा रही हु पुलिस मुझको झुठी सांत्वना देती है । पीड़ित महिला का कहना है की पुलिस आरोपी के भाई को पकडकर ले आई थी लेकिन उसी दिन छोड दिया । आरोपी के परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लड़की को बरामद करने और अपहरण करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग किया।
देखिए पीड़िता ने क्या कुछ कहा