आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुजारी गंज शाहगंज आजमगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को बाइक सवार दो की मौत हो गई।
आजमगढ़ फुलपुर में बड़ा हादसा
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुजारी गंज शाहगंज आजमगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को बाइक सवार दो की मौत हो गई। वहीं एक बुरी तरह से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चित्रवाल मुंडियार निवासी सुरेंद्र 35 पुत्र मुन्नीलाल, विजय 38 पुत्र श्रीराम, राम कृपाल 32 पुत्र कमला प्रसाद तीनों रंगाई पुताई का काम करते है। बाइक से तीनों सरायमीर से एक पेंटिंग की दुकान मालिक से मिलकर वापस घर जा रहे थे।पुजारी गंज जैसे ही पहुंचे की सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की तीनों हवा में उछलते हुए सड़क पर गिर गए और ट्रक के आगे आ गए।ट्रक तीनों को कुचलते हुए हुए आगे बढ़ गई। जिससे मौके पर ही सुरेंदर और विजय की मौत हो गई।वही राम कृपाल बुरी तरह घायल हो गया।उसी दौरान अनान फानन मे उसे हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज के दौरान दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक सुरेंदर को लड़की है और मृतक विजय को दो लड़की एक लडका है।