आजमगढ़ जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से किया जा रहा लैस, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, एसआईसी आमोद कुमार ने दी जानकारी
शासन के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं । अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से जोड़ा जा रहा है जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके । उसी कड़ी में आजमगढ़ जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है । एसआईसी आमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में मेल मेडिकल वार्ड, फीमेल मेडिकल वार्ड, आयुष्मान मेडिकल वार्ड, एक्स्ट्रा मेडिकल वार्ड आदि को वातानुकूलित बनाया जा रहा है जिसमें कुल 72 एसी लगाई जा रही है जिससे मरीजों का बेहतर इलाज हो सके । सुनते हैं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमोद कुमार ने क्या जानकारी दी