टॉप न्यूज़

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के राजस्व गांव बांसी जप्ती माफ़ी में 16एम वी ए का लगा ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते बार बार जल जाया करता था

युवा समाज सेवी बृजेश पटेल का
प्रयास लाया रंग , लगा नया ट्रांसफार्मर

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के राजस्व गांव बांसी जप्ती माफ़ी में 16एम वी ए का लगा ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते बार बार जल जाया करता था ।जो इसी गांव के मूल निवासी युवा समाज सेवी बृजेश पटेल के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लगा दिया है। नया ट्रांसफार्मर लग जाने से अब विद्युत आपूर्ति ठीक ठाक से होने की पूरी संभावना बन गयी है। यद्यपि अभी भी लोगों का यह मानना है कि विद्युत कनेक्शन के हिसाब से ट्रांसफार्मर का पावर कम है जिसे 25 के वी का होना चाहिए था। फिलहाल जबसे यह ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लगाया है तबसे विद्युत सप्लाई ठीक ठाक चल रही है। गांव के लगभग चालीस से ऊपर उपभोक्ताओं ने कहा है कि नया ट्रांसफार्मर के पीछे युवा समाज सेवी बृजेश पटेल के प्रयास रहा है जो सराहनीय है। बता दें कि इसके पहले यहां गांव में जो ट्रांसफार्मर लगा था वह काफी जीर्ण छीर्ण अवस्था में था जो बार-बार जल जाया करता था। बार बार बिजली कटौती का सामना करना पढ़ता था । गांव के जनार्दन चौबे , रमेश वर्मा उर्फ प्रिश टेलर , सुरेश वर्मा , सूर्यभान पटेल , दीपक चौबे , विकाश चौबे , राम अवध वर्मा , भुवाल पटेल , अशोक चौबे , दिनेश चौबे , रामजी चौबे , लालजी चौबे , राम बूझ पटेल , अच्छेलाल , गिरिजा , चंद्रावती , भानमती , फूला , धवल , मुलायम सिंह पटेल , शकुंतला , विजय नारायण, सरिता देवी , त्रिभुवन , चंद्रमति , किरण वर्मा , रामचेत , मालती , श्रीराम चौबे , राजमति देवी , हौशिला देवी , लालती , किशमत्ती , सरोज , बिंदु , सुनीता , सुभावती , बसमत्ती , सुनीता विंध्याचल , राकेश पटेल उर्फ राकू , पूनम देवी , इंदू देवी , श्रीकांत , अरविंद, नागेंद्र , हरिश्चंद्र, धनश्याम चौबे , विमलेश पटेल , जोगिंदर पटेल , रामदेव सहित लगभग चालीस विद्युत उपभोक्ताओं ने इस सराहनीय कार्य के लिए बृजेश पटेल को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×