आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को गोली लग गई, वहीं उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान रंगदारी वसूलने वाले डी- 92 गैंग के लीडर रफीक के रुप मे हुई।
आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को गोली लग गई, वहीं उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान रंगदारी वसूलने वाले डी- 92 गैंग के लीडर रफीक के रुप मे हुई।
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली की महिला के साथ दो व्यक्तियों ने उसका वीडियो बनाकर जान मार की धमकी देकर रंगदारी वसूल थे वह दोनों व्यक्ति इस समय मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट की तरफ से जीयनपुर की तरफ बलेनो कार से आ रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ निकल पड़े केशवपुर जंगल में जाने वाले खड़ंजे के रास्ते की तरफ कार सवार बदमाश तेजी से भागने लगे तभी कुछ ही दूर जाकर उनकी गाड़ी रुक गई गाड़ी से दो व्यक्ति जल्दी से दरवाजा खोलकर उतारे जिसमें से एक व्यक्ति ने तेज आवाज में कहा कि पुलिस वाले हैं गोली मार दो जिस पर ड्राइवर सीट से उतरे व्यक्ति ने पुलिस वालों को लक्ष्य कर कर जान करने के लिए फायर करते हुए भागने लगे इसके बाद थानाध्यक्ष विवेक पांडे ने पुलिस बल के साथ जिला कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए अपराधियों का पीछा करने लगे तभी एक व्यक्ति बोला की रफीक इन पुलिस वालों को जान से मार दो नहीं तो हम लोग पकड़े जाएंगे दूसरा व्यक्ति पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नीयत से फायर किया पुलिस बल द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन बदमाशों द्वारा पुनः फायरिंग की गई इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान रफीक पुत्र यूनुस के रूप में हुई जो आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव का निवासी बताया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कौसर अहमद पुत्र इसिमदार शेख से के रूप में हुई जो आजमगढ़ जिले की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव का निवासी बताया गया है। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस वह ₹4000 नगदी के साथ एक बलेनो कार भी बरामद हुई है। वहीं एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घायल बदमाश रफीक के ऊपर लगभग दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।