आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ससना भीखपुर गांव की निवासिनी दीपा यादव पत्नी वीरेंद्र यादव ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है
। स्थानीय कोतवाली फूलपुर व चौकी अंबारी की पुलिस पर कार्रवाई न करने के बजाय विपक्षियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता दीपा के अनुसार विपक्षी पट्टीदारों से उसका भूमि का विवाद है। विपक्षी संख्या बल में ज्यादा हैं। इसलिए दबंगई कर उसके हिस्से की जमीन को अपनाना चाह रहे हैं। आए दिन मारपीट करते हैं। 27 जून को वह अपनी बुआ के निधन पर उनके यहां अपनी बड़ी बेटी के साथ गई थी। घर पर उसकी अकेली छोटी बेटी थी जिसको विपक्षियों काफी मारापीटा। पीड़िता के अनुसार उसका पति बाहर रहकर कमाता है। जबकि इकलौता पुत्र प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घर पर वह अपने दो बेटियों के साथ रहती है आए दिन विपक्षी मारपीट की धमकी देते हैं और गाली-गलौज करते हैं। 27 जून को हुई घटना को लेकर उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे जब से कोतवाली व पुलिस चौकी पर नए अधिकारी आए हैं तब से विपक्षियों का आतंक और ज्यादा बढ़ गया है।