Uncategorized

अज्ञात युवक की कुएं में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़

अज्ञात युवक की कुएं में मिली लाश, जांच में जुटी पुलि

 

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव के पास कुएं में अज्ञात की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। खबरों के मुताबिक, गांव के पास 20 फिट गहरे सूखे कुएं में युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत का कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक के शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

 

करौजा गांव के कुएं में मंगलवार को लाश होने की सूचना मिली। आसपास फैल रही बदबू की तरफ जब ग्रामीण बढ़े तो उसे एक कुएं से आने का एहसास हुआ। लोगों ने उस कुएं में झांककर देखा तो सर पर बुरी तरह से चोट का निशान लगा लाश मिला। जो काफी सड़ चुकी था। ग्रामीणों के अनुसार खून के छींटे कुएं के बाहर ही फैला हुआ था। माना जा रहा है पहले युवक को पीट पीटकर अधमरा किया गया फिर सर में गंभीर चोटे निसान दिखाई दे रहे हैं। 300 मीटर दूर से घसीटते हुए उसकी लाश कुएं में फेंकी गई।

बहरहाल, पवई थानाप्रभारी अनिल सिंह हर पहलू से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। उनका कहना है शव का पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट होने के बाद ही पहचान हो पाएगी।

अगर जांच में कोई दिक्कत आती तो हम सक्षम अधिकारी की मदद लेंगे वैसे हमारी टीम के लोगो कुछ सुराग पा लिए हैं हमे अब ज्यादा मेहनत नही करनी होगी। मौके पर मौजूद उनकी टीम शाबाज अहमद ,वीरेंद्र यादव धर्मेंद्र सिंह असफाक अंसारी ,इसरार शेख ,

*स्वतंत्र पत्रकार बृजेंद्र बी यादव की रिर्पोट आजमगढ़🖊️*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×