गुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़संपादकीय
अहिरौला में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की वजह से36 से 48 घंटे बिजली रहेगी बाधित
10 एमबीए ट्रांसफार्मर लगाने के कारण आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित अहिरौला आजमगढ़। विद्युत उपकेंद्र रेडहा पावर हाउस अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती से परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेडहा पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर आज सुबह 10:00 बजे से लगाया जाए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति आज बाधित रहेगी तकरीबन 9:00 बजे रात तक रेडहा पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता सोमनाथ भारती बताया की अगले दो से तीन दिन बिजली व्यवस्था इसी तरह चलेगी लगभग 36 से 48 घंटे लग सकते हैं उनके बताने के अनुसार रात 9:00 के बाद उपभोक्ताओं को एक से दो घंटे बिजली दी जाएगी इससे आम जनता को पानी और लाइट की व्यवस्था मिल जाएगी