एंबुलेंस में गूंजी किलकारी* आजमगढ़ अहिरौला मे
*एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को सुबह 8:00 Am पर CHC Ahiraula की एंबुलेंस संख्या UP32EG0938 पर पर केस लखनऊ से आईडी प्राप्त हुआ जिसमें मरीज का फुल टाइम डिलीवरी केस था केस मिलते ही एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को तुरंत मरीज के घर लेकर निकल पड़े मरीज का घर गौरी आजमगढ़ था और मरीज का नाम कुसुम उम्र 24 वर्ष मरीज को लेकर एंबुलेंस सीएचसी Ahiraula के लिए निकल पड़ी रास्ते में मरीज का प्रसव पीड़ा बढ़ने की वजह से एंबुलेंस को किनारे लगाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कमलेश ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया दिया प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कमलेश और पायलट ब्रह्मानंद कुमार ने बहुत ही साहसिक कार्य किया जिला प्रभारी virendra yadav धन्यवाद🙏