फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में आज़ भारतीय पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री शाह आलम फराही के पिता
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में आज़ भारतीय पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री शाह आलम फराही के पिता फकरुद्दीन शेख का लंबी बिमारी के बाद आज़ मृत्यु हो गई है उनके पार्थिक शरीर को फरिहा कि कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया है। वे 55 वर्ष तक सिंगापुर में एक बड़ी इंटर नेशनल कम्पनी में कार्यरत थे दो साल से बिमारी कि वजह से घर पर रह रहे थे उनके सात पुत्र एक पुत्री है उनके बड़े बेटे जावेद अहमद फरिहा गांव के पूर्व प्रधान है उनके मौत कि सूचना मिलते ही क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार अधिवक्ता सभी दलों के नेता डॉक्टर प्रधान आदि भारी संख्या में लोग उनके जनाजे में शामिल हुए थे भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कि अध्यक्षता में अस्सी मैरेज हाल पत्रकारों ने शोक सभा का अयोजन कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने कि प्रार्थना किया है इस अवसर पर राकेश वीरेंद्र नाथ मिश्र पाठक डॉक्टर शहनवाज खान राकेश चतुर्वेदी सतीश कुमार चतुर्वेदी लल्लाह सिंह रवी पाठक मोहमद सादिक राज नारायण मिश्र नीरज मिश्र धीरज तिवारी मोहमद आमिर जयहिंद यादव ज्ञानचंद पाठक सर्वेश तिवारी प्रदीप कुमार तिवारी अखिलेश विश्वकर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे
रवि पाठक की रिपोर्ट।