कोठरा गोपाल विश्वकर्मा की हुई मौत, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
अहिरौला आजमगढ़ डाही कोठरा ग्राम सभा के अंतर्गत गोपाल विश्वकर्मा पुत्र दुलार विश्वकर्मा उम्र लगभग 62 साल हर्षा आईटीआई के बगल में गोपाल विश्वकर्मा अपने मकान में चाय समोसे की दुकान किए थे। जिस दुकान के ऊपर करकट लगाए हुए थे। उसी करकट को आज सुबह ठीक कर रहे थे, कुछ ही समय बाद करकट पर लाइट का करंट आ गया जिससे इस करकट पर तुरंत गिर गए रोड से जाते कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया किसी तरह से लोग आजमगढ़ जिले के विनायक हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया जिनके पास चार बेटे तथा तीन बेटियां हैं
यह खबर जैसे ही क्षेत्र में आई कोहराम सा मच गया परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है दरवाजे पर इष्ट मित्र पास पड़ोस के लोगों का तांता लग गया है जो जहां से सुन पा रहा है एक बार विश्वकर्मा के घर पहुंचाना चाह रहा है
मौके पर ग्राम प्रधान विजय यादव, अपर बल पांडे, लाल धनी गुप्ता, भानु शुक्ला, राजेंद्र पांडे, तथा क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दल के नेता भी मौजूद रहे।
क्योंकि गोपाल जी का एक स्वभाव था कि उनकी दुकान पर जो भी लोग जाते थे उन्हें बिना चाय पिलाए जाने नहीं देते थे, छोटे बच्चे या बच्चियों को बिना समोसा खिलाए जाने नहीं देते थे ऐसा उनका स्वभाव था लोग बताते हैं।