मंडई में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ राख तीन मवेशी जलकर तोड़ा दम व एक गंभीर रूप से घायल
मंडई में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ राख तीन मवेशी जलकर तोड़ा दम व एक गंभीर रूप से घाय
मार्टिनगंज तहसील के अंतर्गत जखावाँ गांव में मंडई में आग लगने से तीन मवेशी ने तोड़ा दम एक गंभीर रूप से घायल कल गुरुवार दोपहर को लगभग 1:30 बजे ग्राम जाखावाँ के पन्ना लाल यादव पुत्र स्वर्गी बागुर यादव के घर में अज्ञात कारणों से मंडई में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख व तीन मवेशी मौके पर दम तोड़ा वह एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार मार्टिनगंज पशु केंद्र द्वारा कराया गया जिससे परिवार के लोगो का रो रो कर हुआ बुरा हाल आग लगने की जानकारी गांव के लोगों को पता चलने तक सारा सामान व सब कुछ जरकर खत्म हो गया और लोगों में अपरा तफरी मच गई और वही सूचना मिलते ही मौके पर 112 नंबर भी पहुंची