गुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़देश

निजामाबाद आजमगढ़ फरीहा निजामाबाद में चोरों का हौंसला बुलंद । निजामाबाद थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमनें को नहीं किएक के बाद एक जगह हो रही है चोरीया

निजामाबाद आजमगढ़

फरीहा निजामाबाद में चोरों का हौंसला बुलंद

निजामाबाद थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमनें को नहीं किएक के बाद एक जगह हो रही है चोरीया

चोरों के आतंक से क्षेत्र दहला एक के बाद एक हो रही है चोरी की घटनाएं बार-बार पुलिस को चोर दे रहे हैं चुनौती चोरी रोकने में पुलिस नाकाम।

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा ग्रामवासी अरशद जमाल पुत्र रईस अहमद के घर में बीती रात्रि के समय चोरों ने छत के रास्ते घूस गए। घर के अंदर रखा 48000 रुपए नगद सहित सहित डेढ़ लाख के जेवर चुराकर लेकर रफू चक्कर हो गए

जेवर में पिड़िता ने बताया कि एक चैन जिसकी कीमत करीब 70000 हजार और कान का दो जोड़ी झुमका जिसकी कीमत करीब 75000 बताई दोनों मिलकर करीब 2 लाख की चोरी हुई है

रैबुननिशा पत्नी रईस अहमद ने बताया कि रात्रि के समय 12 से 1:00 बज रहे थे मैं चारपाई पर सोई हुई थी मेरी 4 दिन पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था

मैं बीमार अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी रात्रि के समय घर के अंदर दो-तीन लोगों की आने की आहट सुनाई दी

मेरी नींद खुली लेकिन बीमार और ऑपरेशन होने की वजह से उठ नहीं सकी मेरा पुत्र अरशद बगल के रूम में सोया हुआ था

मैं उसको जगाना उचित नहीं समझी सोचा की चोरों की संख्या ज्यादा है

कहीं यह लोग मार ना दें क्योंकि इससे पहले मेरे एक बच्चे की हत्या हो चुकी है

मेरा एक बच्चा पोखरी में डूब कर मर गया है जिससे मैं डर गई

और मैं चोरों का विरोध नहीं कर पाई मैं घर के अंदर चारपाई पर लेटी रही सबकुछ जानते हुए भी मैं शांत रही

यदि बोलूंगी तो यह लोग हमें मार देंगे या फिर हमारे इकलौते पुत्र अरशद का भी नुकसान करेंगे

इसलिए मैं अरशद को नहीं बताया आहट पाने के बाद चोर छत के रास्ते से फिर सामान चुरा कर लेकर वापस हो गए

घर पर जो पैसा रखा गया था कुछ पैसे मेरे ऑपरेशन में खर्च हुआ था और जो बचा था मैं घर पर लाकर रखी थी

ताकि अपना इलाज कर सकूंगी लेकिन चोरों ने मेरी दवा के भी पैसे उठा ले गए

अब मुसीबत है कि मैं अपनी दवा का पैसा कहां से लाऊंगी

मौके पर थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव डॉग स्क्वाड टीम पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×