निजामाबाद आजमगढ़ नवागत उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता तहसील निजामाबाद का पदभार संभाला
निजामाबाद आजमगढ़
नवागत उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता तहसील निजामाबाद का पदभार संभाला
नवागत अतुल कुमार गुप्ता 2016,बैच,के पीसीएस अधिकारी मूल रूप से वाराणसी जिले से मिलान करते हैं।
इनकी शिक्षा एम्स नागपुर से हुई है।
इनका कार्य भार आजमगढ़ जिले में सगड़ी तहसील में 8,महीने न्यायिक पद पर रहे हैं।
5,महीना सदर आजमगढ़ में न्यायिक पद पर कार्यरत रहने के बाद 1 महीने से सदर में उपजिलाधिकारी के पद पर रहे
इसके बाद उन्होंने निजामाबाद
उपजिलाधिकारी का कार्य संभाला।
बताते चलें कि उपजिलाधिकारी
डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने पदभार
ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि बताया कि
मेरी पहली प्राथमिकता यही
रहेगी कि शासन के मंशा के
अनुरूप आईजी आर एस पर
विशेष रूप से कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
धारा 24,का,निस्तारण समय से पहले किया जाएगा।
हमारे संवाददाता रबिपाठक से बात चीत में उन्होंने बताया कि
मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि हर गरीब एवं असहाय, व्यक्ति को न्यायोचित न्याय दिलाना
हर व्यक्ति के समस्या के समाधान का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा
उन्होंने बताया कि हर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर मुझसे मिल सकता है
उसके लिए हमारा दरवाजा सदैव खुला रहेगा।