Uncategorized
निजामाबाद आजमगढ़ उपजिलाधिकारी संत रंजन ने संचारी रोग के नियंत्रण को लेकर
निजामाबाद आजमगढ़
उपजिलाधिकारी संत रंजन ने संचारी रोग के नियंत्रण को लेकर
तहसील सभागार में तहसील स्तरिय टास्कफोर्स का गठन कर मीटिंग बुलाकर वेक्टर जनीतरोगो, के रोक थाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एएनएम
को निर्देशित किया गया कि दवाओं का वितरण करने के लिए सभी लोग घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा
उन्होंने बताया कि पंचायती राज्य विभाग के द्वारा सभी ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई ब्यवस्था सुनिश्चित करेगा
यूनीसेफwho. मॉनिटर करेंगे
मिटीग में राजनराय, आराधना त्रिपाठी एवं डाक्टर रोहित मिश्रा
और डिप्टी सीवीओ एवं जेपी सिंह एवं निजामाबाद तहसील के सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
रवि पाठक की रिपोर्ट