निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद मुहल्ले में एक महिला अपने ससुराल पहुंचकर बॉटल में पेट्रोल लेकर हंगामा किया।
। सुसाइड करने की धमकी देने पर घर वालो ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हिरासत में लेकर थाने ले आई। लगभग एक घंटे तक महिला अपने पति के घर में घुसने का प्रयास करती रही लेकिन इसके घर वाले घर का दरवाजा बंद कर किया हुआ था। निजमाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद मुहल्ला निवासी आसिफ पुत्र शकील की शादी 8 वर्ष पूर्व मुबारकपुर थाना क्षेत्र गजेहड़ा गांव में सबा से हुई थी। महिला के पास दो पुत्र भी है । पति आसिफ सऊदी अरब में रहकर कमाता है।
पांच वर्ष पूर्व से दोनों के मध्य फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसी बीच बुधवार को शाम को महिला अपने माँ के साथ अपने ससुराल फरहाबाद पहुंची। वहा बोतल में पेट्रोल लेकर घर मे घुसने की कोशिश करने लगी। ससुराल वालों ने घर का गेट बंद कर लिया। महिला के सुसाइड करने की धमकी देने पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सच्चिदानन्द यादव ने महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मौके पर भारी भीड़ जमा रही। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का मामला कोर्ट में चल रहा है वह हिस्से के लिए पति के आई थी जिससे दोनों पछ आमने सामने आ कर वाद विवद कर रहे थे