Uncategorized
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आ रही एक्सयूवी का टायर फटा डिवाइडर से टकराई कार चार घायल संवाद
- अहरौला आजमगढ़ इस समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन कार दुर्घटनाएं हो रही हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी स्पीड की कोई लिमिट नहीं है यही कारण है कि कार चालकों को आगे किसी भी तरह का अवरोध दिखाई नहीं दे रहा है जिसका कारण है कि वह एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं कुछ इसी तरह का हादसा रात लगभग 10:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 191 पर हुआ जहां आनंदपुरम कॉलोनीहू हरिहरगंज फतेहपुर से चलकर पटना को जा रहा है एक परिवार एक्सयूवी गाड़ी का टायर फट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई जिसमें सवार विशाल श्रीवास्तव 40 वर्ष रामानंद प्रसाद 75 वर्ष प्रतीक्षा कुमारी 35 वर्ष नुभन देवी 70वष गंभीर रूप से घायल हो गए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस के कंट्रोल रूम से यूपी का एंबुलेंस को सूचित किया गया और गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया तुरंत उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअहरौला पहुंचाया गया जहां मौके पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था 20 मिनट तक यूपी डा के एंबुलेंस वाले घायलों को लेकर अस्पताल में स्टाफ का इंतजार करते रहे तब जाकर अहरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे भी अस्पताल में पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए तुरंत अधीक्षक मोहनलाल को फोन किया उसके बाद तुरंत स्टाफ पहुंचा और घायलों का उपचार शुरू हुआ इसके बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया और घायलों की गाड़ी को युपीड गश्ती दल अपने यहां लाकर टोल प्लाजा पर खड़ी की