टॉपर्स सम्मान समारोह में छात्र-छात्राएं पुरस्कृत।
माहुल(आजमगढ़): माहुल स्थित जनता इंटर कॉलेज में टॉपर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल/इंटर परीक्षा 2024 में टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इण्टर की परीक्षा में आकांक्षा पुत्री राम सजीवन ने
87.2%अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। विवेक कुमार पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद ने दूसरा व फायजा पुत्री बेलाल अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि हाई स्कूल में निखिल यादव पुत्र प्रेमचंद ने 93% अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया।नितेन यादव पुत्र अखिलेश ने दूसरा व प्रीतम राजभर पुत्र धर्मेंद्र राजभर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सहित समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त सफल छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर टॉपर्स छात्र/छात्राओं के अभिभावक गण, विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र गण उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रधानाचार्य जावेद अहमद अंसारी में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।।