थाने दार और उसके दलाल को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्रतापगढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाने में थानाधिकारी और उसके दलाल को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की प्रतापगढ़ इकाई में शिकायत की कि उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के मामले में नहीं फँसाने की एवज में अरनोद के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी और उसके दलाल गुड्डू लाल उर्फ कांतिलाल प्रजापत उससे आठ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो की प्रतापगढ़ इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह की नेतृत्व में गठित दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद सुरेंद्र सिंह सोलंकी और गुड्डू लाल को परिवादी से आठ लाख रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।